Encounter India

Title 2

WWE Main Event: चैंपियन के लिए बढ़ा खतरा, मैच में हुए ये बदलाव

Title 2

WWE Saturday Night's Main Event गुंथर और फिन बैलर के बीच होने वाला था लेकिन अब कंपनी ने इसमें कुछ फेर-बदल की है

Caption

insta@wwe

Title 2

RAW में फिन और गुंथर के बीच सैगमेंट देखने को मिला था जिसके चलते रॉ के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने मेन इवैंट को बदलने की बात कही

Caption

insta@Adam Pearce

Title 2

फिन बैलर का WWE Main Event वर्ल्ड हैवीवेट चेंपियन में गुंथर के साथ होने वाला मैच अब ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया है

Caption

insta@wwe

Title 2

अब डेमियन प्रीस्ट भी मैच का हिस्सा होंगे। बता दें, डेमियन समर सलैम 2024 में वर्ल्ड टाइटल जीतते-जीतते रह गए थे

Caption

insta@wwe

Title 2

वॉर गेम्स में प्रीस्ट को जीतने से रोकने वाले फिन अपने दोनों विरोधियों से मुकाबला करते नजर आएंगे जो काफी रोमांचक होगा

Caption

insta@finnbalor 

Title 2

गुंथर के लिए भी मैच में खतरा बढ़ गया है क्योंकि ट्रिपल थ्रेट मैच में वो बिना पिन हुए भी अपना टाइटल गंवा सकते है

Caption

insta@finnbalor 

Title 2

बता दें, 25 जुलाई 2016 को अपने 35वें जन्मदिन पर Raw में शामिल हुए फिन अपने खेल प्रदर्शन से कई फैंस बना चुके हैं

Caption

insta@finnbalor