इस एक्ट्रेस ने को-एक्टर पर इंटीमेट सीन का फायदा उठाने के लगाए आरोप, बोली - मानसिकता बदलने की जरूरत
Encounter India
बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्सर कास्टिंग काउच को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आती रहती हैं। कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने बुरे अनुभव बताए
insta@sayanigupta
हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने अपने को-एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं
insta@sayanigupta
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक इंटीमेट सीन की शूटिंग दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर ने किस करना बंद नहीं किया
insta@sayanigupta
सयानी गुप्ता ने कहा कि बहुत से लोग इंटीमेट सीन का फायदा उठाते हैं। मेरे साथ भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं जो एक एक्टर को शोभी नहीं देता
insta@sayanigupta
अदाकारा ने एक और किस्से का जिक्र करते बताया कि फिल्म 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के पहले सीजन की शूटिंग में एक सीन के दौरान वह काफी असहज हो गई थीं
insta@sayanigupta
'मुझे एक छोटी सी ड्रेस पहनकर समंदर के किनारे रेत पर लेटना था। इस दौरान मेरे सामने क्रू के साथ करीब 70 लोग थे। उस समय मुझे बहुत ही ज्यादा अनसेफ फील हुआ
insta@sayanigupta
जरूरी नहीं कि ये एक इंटीमेट सीन हो, लेकिन कई बार आपकी लिमिट से समझौता किया जाता है। ये एक आम मानसिकता है, जिसे सही करने की जरूरत है
insta@sayanigupta