Encounter India
Title 2
Aadar jain की रोका ceremony में इंडस्ट्री के सितारों ने की चमक, कपूर फैमिली ने निभाई अहम भूमिका
Title 2
रीमा और मनोज जैन के बेटे और मशहूर अभिनेता राज कपूर के पोते आदर जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ रोका कर लिया है
Caption
insta@aadarjain
Title 2
रोका सेरेमनी के बाद की फोटोज सोशल मीडियो पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है जिसमें कई सितारों ने चार-चांद लगा दिए
insta@aadarjain
Title 2
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी पर पूरा कपूर और जैन परिवार जश्न मनाते हुए दिखे
Title 2
बता दें कि अलेखा एक क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर और मॉडल हैं। आदर जैन और अलेखा पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे
Title 2
रोका सेरेमनी में करीना कपूर ने उनकी बहन की भूमिका निभाई। फंक्शन में करीना ब्लू साड़ी में कहर बरसाती नजर आई
Title 2
रणबीर कपूर का भी इस सेरेमनी में डेशिंग लूक नजर आया। उन्होंने रोका सेरेमनी में आदर के भाई की जिम्मेदारी निभाई
Title 2
कार्यक्रम में नीतू सिंह और करिश्मा कपूर के अलावा तारा सुतारिया भी नजर आईं