Encounter India
Title 2
इन कारणों से WWE Raw में CM Punk और Seth Rollins का मैच हुआ बुक, फैंस उत्साहित
Title 2
WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए काफी ज्यादा हाइप बना हुआ है। शो के लिए रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ का मैच पहले ही ऑफिशियल कर दिया था
Caption
insta@wwe
Title 2
अब WWE Raw के Netflix डेब्यू को खास बनाने के लिए कंपनी ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को भी बुक कर दिया गया है
Caption
insta@wwe
Title 2
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस कट्टर दुश्मन हैं। इसी वजह से उनके बीच सिर्फ एक मैच का प्लान बनाना एकदम गलत होता
Caption
insta@ CM Punk
Title 2
WrestleMania के आयोजन में अभी समय है और तब तक उनके 1-2 मैच बुक करके उनकी दुश्मनी की स्टोरी को खींचा जा सकता है
Caption
insta@ Seth Rollins
Title 2
इसी वजह से WWE ने सिर्फ एक WrestleMania मैच बुक करने के बजाय अन्य मैच तय करके स्टोरीलाइन को रोचक बना दिया है
Caption
insta@wwe
Title 2
सैथ रॉलिंस की ब्रॉन्सन रीड के साथ दुश्मनी चल रही थी लेकिन उसको चोट लग जाने के कारण सैथ के पास भी करने के लिए कुछ नहीं था
Caption
insta@ Seth Rollins
Title 2
वहीं सीएम पंक ने WarGames में असली ब्लडलाइन के साथ काम किया था और उसके बाद से उनके पास भी अभी कोई दिशा नहीं थी
Caption
insta@ CM Punk