आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 20 मई को

Innocent Heart School

ऊना/ सुशील पंडित : आईटीआई ऊना में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद,हरियाणा द्वारा 20 मई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह इंटरव्यू केवल युवक अभ्यर्थियों भाग ले सकते हैं।

कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभियार्थी उपरोक्त ट्रेड्स में आईटीआई कर चुके है या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है, वे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 10,840 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज व् ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी। कैंपस में आने वाले अभियार्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा( आईटीआई कर रहे अभियार्थियों के लिए जरूरी नही) साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।

Vashist Public School AD