टेकः भारतीय बाजार में अलग पहचान रखती महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने नए इलेक्ट्रिक ब्रैंड एक्सईवी और बीई के दो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च किए है। महिंद्रा ने चेन्नै में अनलिमिट इंडिया इवेंट में एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए पेश करते हुए कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच महिंद्रा की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।
कीमतों की बात करें तो बीई 6ई की एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख और एक्सईवी 9ई की एक्स शोरूम प्राइस 21.90 लाख से शुरू होती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
Look-Design: दोनों एसयूवी को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। XEV 9e की लंबाई 4,789 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 207 एमएम है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंक स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, BE 6e की लंबाई 4,371 एमएम और 455 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 45 लीटर का स्पेस फ्रंट ट्रंक में है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में स्लीक एयरोडायनैमिक कूपे एसयूवी डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें बोल्ड ट्राएंगुलर हेडलैंप सेटअप, फ्लेयर्स व्हील आर्चेज, चौड़ी एलईडी लाइट बार और 19 इंच के व्हील दिखते हैं। वहीं, बीई 6ई में इंटिग्रेटेड इनवर्टेड एल-शेप डीआरएल, 20 इंच के अलॉय व्हील समेत अन्य खूबियां हैं।
Features: न्यू एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का लुक और डिजाइन तो धांसू है ही, साथ ही इनमें खूबियों की भी भरमार है। इनमें फ्यूचरिस्टिक केबिन डिजाइन और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही एक्सईवी 9ई में 43 इंच का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें पैसेंजर, ड्राइवर और सेंट्रल इन्फोटेनमेंट दिया गया है और सबसे खास बात यह है कि इन्हें एक साथ सिंक कर थिएटर मोड में बदला जा सकता है। ब्रिंग योर ऑन डिवाइस ऑप्शन में रियर पैसेंजर के लिए भी एंटरटेनमेंट की सुविधा दी गई है। बीई 6ई में 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप ही दिया गया है।