नई दिल्लीः अगले महीने भारत की क्रिकेट टीम गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर जाने वाली है। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि इस टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस मैच में रोहित शर्मा के निजी कारणों के कारण मैच में ना खेलने पर उनको मौका दिए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में 37 शतक ठोक चुका है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा एक खिलाड़ी के लिए खास हो सकता है। बंगाल के लिए ओपनिंग करते हुए पिछले कुछ सालों में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
आम तौर पर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा जाता है लेकिन अभिमन्यू ऐसे इकलौते एक्टिव क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया है। अभिमन्यू के पिता बेटे के जरिए अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहते थे। उन्होंने अपने बेटे के नाम पर देहरादून में एक स्टेडियम बना डाला, जहां क्रिकेट के साथ कई खेल के मुकाबले आयोजित होते हैं।