Cricket News: भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपनी अच्छी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं।ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अब ऋषभ पंत ने कमाई के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्टार भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट्स की बदौलत विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले कप्तान बनने का भी दावेदार माना जा रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पीछे
आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट्स को मिलकार ऋषभ पंत की सालाना सैलरी अब 30 करोड़ रुपये हो गई है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा है। A+ ग्रेड क्रिकेटर होने के नाते रोहित ओर विराट को बीसीसीआई से सालाना 7-7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MI) ने 16.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट्स को मिलाकर विराट ऋषभ पंत की सालाना सैलरी 30 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं कोहली की सालाना सैलरी अब 28 करोड़ रुपये और रोहित शर्मा की सैलरी अब 23.3 करोड़ रुपये है।