
बेंगलुरु: भारत ओर न्यूजीलैंड में चल रहै टैस्ट मैंच के दौरान ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ऋषभ पंत सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने महज 62 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय क्रिकेट के एक अन्य दिग्गज फारुख इंजीनियर ने इससे पहले 82 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
पंत ने न्यूज़ीलेंड के खिलाफ महज 56 गेंदों पर 53 रनों की आक्रामक पारी खेलते हुए भारत की मैच में वापसी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मैच में युवा प्लेयर सरफराज खान ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया है। भारत ने चौथे दिन 231/3 से आगे खेलना शुरू किया और पंत और सरफराज को भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीसरे दिन कीपिंग करते समय घुटने में चोट लगने के बावजूद, पंत ने असहजता के कोई लक्षण नहीं दिखाए और अपनी खास आक्रामक शैली के साथ कमान संभाली। भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद युवा प्लेयर सरफराज ने शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं है।