नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ओर विराट कोहली के रिश्तों को लेकर सोशल मीडियो पर काफी खबरें वायरल हो रही है। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत से सब वाकिफ हैं।
भारत की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के बाद गंभीर पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अगरकर के साथ मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत की। इनमें विराट कोहली से उनके संबंध को लेकर भी बयान शामिल हैं। आधे घंटे की प्रेस कॉन्फेंस में 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए। ये सवाल मुख्य रूप से 5-6 खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूमते रहे, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से उनके रिश्तों पर भी सवाल किया गया। जिसका जबाव देते हुए गंभीर बोले, ‘विराट कोहली से रिश्ते कैसे हैं, यह टीआरपी के लिए नहीं है. इस समय हम दोनों भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैदान से बाहर हमारे बेहतरीन रिश्ते हैं, लेकिन सबकुछ पब्लिक को बताना जरूरी नहीं है.’