नई दिल्ली: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन के पाकिस्तान दौरे के दौरान बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 5 अगस्त को रुबेल इस्लाम की हुई हत्या के मामले में अपने देश में शाकिब पर का नाम सामने आया है। शाकिब पर रुबेल इस्लाम की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
इस मामले में शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अदबोर पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बात की पुष्टि इंस्पेक्टर मोहम्मद नजरुल इस्लाम ने की है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में शाकिब अल हसन और शेख हसीना के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन का नाम भी हैं। इस मामले में 156 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
बता दें कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही आशांति का माहौल है। इसी वजह से महिला विश्व कप भी यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, नजमुल हसन भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोड़ चुके हैं। शाकिब अल हसन इस समय बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर हैं। यहां पर दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। शाकिब उल हसन ने इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है।