संगरूरः दिड़बा के कोहरियां रोड पर आज दोपहर गर्ग खदर भंडार व गर्ग फैशन के नामक कपड़े की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भीषण थी कि आग से धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था और कुछ ही देर में आसमान में धुएं का गुबार बन गया। आग को देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।
वहीं मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची, जिसके बाद विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि आगजनी से उसका भारी नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। वहीं पुलिस की टीम आगे की जांच में भी जुटी गई है। आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।