संगरूर। जिले में एक व्यक्ति की होने को लेकर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए परिजनों ने कहा कि राखी के दिन मृतक शख्स का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्हें संगरूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन ऑपरेशन होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने संगरूर पुलिस प्रशासन और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनोंने आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। साथ ही उन्होंने संगरूर पुलिस भी बड़ा आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की और साथ ही जातिसूचक आरोप भी लगाया। जिसके चलते परिजनों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।