
धर्मः किसी व्यक्ति के जीवन में शादी बहुत ही मायने रखती है। यह जिंदगी की सबसे अच्छी यादों में से एक होती है। इसी के चलते लोग इसे बहुत ही स्पेशल बनाना पसंद करते हैं। लोग अपनी शादी के लिए एक-एक चीज को बहुत ही ध्यान से देखकर खरीदते हैं ताकि उनके शादी फंक्शन में कोई विगन न पड़े।
शादी फंक्शन का पहला पड़ाव शादी के कार्ड छपवाने से शुरू होता है। इसी के बाद ही शादी की अन्य रस्में तय की जाती है। लोग अपने शादी के कार्ड को स्पेशल से भी स्पेशल बनाना चाहते हैं लेकिन कई बार इसको लेकर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं जो आगे चलकर अशुभ हो सकती हैं। इसलिए शादी का कार्ड छपवाने से पहले कुछ नियमों का पालन जरूर करें। कई बार तो इतने अधिक शादी के कार्ड छपवा लिए जाते हैं कि उनमें से काफी बच भी जाता है।
ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता है कि इन बचे हुए कार्ड का क्या करें। कुछ लोग इसे फाड़कर फेंक देते हैं तो कुछ दीवान, बक्से में रख देते हैं। आखिर बची हुई शादी के कार्ड का क्या करना चाहिए? क्या इसे फेंकना शुभ होता है? शादी के कार्ड पर क्या लिखवाना चाहिए, किसकी तस्वीर होनी चाहिए? इन बातों को भी जानना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें, शादी का कार्ड छपवाने समय भी वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। कार्ड में स्वास्तिक, नारियल, कलश, भगवान गणेश की चित्र जरूर हो। आप राधा जी और कृष्ण भगवान की भी फोटो छपवा सकते हैं। शादी के कार्ड का आकार चौकोर ही रखें। अन्य शेप के कार्ड बनवाना अशुभ माना गया है। कुछ लोग आयताकार, गोलाकार, अंडाकार कार्ड भी बनवाते हैं, ऐसा करना शुभ नहीं होता।
इस विशेष दिन का हो जिक्र
शादी के कार्ड पर आप हल्दी सेरेमनी, मेहंदी, फेरे, रिसेप्शन की तारीख और समय जरूर लिखवाएं. दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ ही उनके पैरेंट्स का नाम जरूर लिखा हो कार्ड पर।
कार्ड पर लिखवाएं ये मंत्र
कार्ड पर हमेशा गणेश भगवान से संबंधित मंत्र लिखवाएं. ऐसा करना बेहद जरूरी और शुभ होता है. मंगलम भगवान विष्णु, मंगलम गरुड़ ध्वजा, मंगलम पुंडरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि” एक मंत्र है. विवाह जैसे मांगलिक कार्य में इस मंत्र को कार्ड पर लिखवाने या उच्चारण करने से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है।
बचे हुए कार्ड का क्या करें?
कई बार ऐसा होता है कि शादी का कार्ड बहुत अधिक छप जाता है। मेहमानों, रिश्तेदारों को भेजने के बाद भी यदि आपके घर में कार्ड बच गए हैं तो इसे कूड़े में फाड़कर फेंकने की भूल न करें। कुछ लोग इसे संभालकर दीवान, बैग आदि में रख देते हैं। आप कुछ शादी के कार्ड को संभाल कर रख सकते हैं। कई बार किसी महत्वपूर्ण कानूनी काम में सबतू के तौर पर दिखाने के काम आ सकता है। आप शादी के कार्ड को फेंके नहीं, बल्कि इसे किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। कचरे के डिब्बे में डालना अशुभ है, क्योंकि कार्ड पर आपने राधा-कृष्ण, गणेश भगवान की तस्वीर बनवाई है। इससे इनका अपमान होगा।