22 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह का अंतिम सोमवार 19 अगस्त को होगा। इस बार सावन के 4 नहीं, 5 सोमवार पड़ रहे हैं। वहीं 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार भी है। ऐसे में कई लोगों को इस बात की कन्फ्यूजन है कि क्या 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी सोमवार का व्रत रखना होगा या नहीं? सावन महीने की समाप्ति श्रावण पूर्णिमा के दिन होती है। इसी दिन यानी श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन, संस्कृत दिवस, नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती का त्योहार पड़ेगा।
इस बार यह दुर्लभ संयोग है कि सावन का महीने का अंत भी सोमवार के दिन ही हो रहा है। यानी रक्षाबंधन के दिन भी सावन का सोमवार का व्रत रखना होगा। अगर आप रक्षाबंधन के दिन पड़ने वाले सोमवार का व्रत नहीं करते हैं, तो सावन के सोमवार का व्रत रखने का संकल्प अपने लिया है, वह अधूरा रह जाएगा। इस पूरे महीने में सभी शिव भक्त भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
रक्षाबंधन की शुरुआत 19 अगस्त सुबह 3 बजकर 44 मिनट पर होगी और देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। इस साल राखी बांधने का सुबह का कोई मुहूर्त नहीं है। क्योंकि भद्रा काल लगा है। सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर भद्रकाल शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा। यानी राखी बांधने का समय 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 20 मिनट तक है।