आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रविवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, उसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। आज शाम 4 बजकर 33 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज स्नान दान की अमावस्या और कमला जयंती है।
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। नए वाहन का सुख प्राप्त होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलने से विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे।आज काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजास्य बनाये रखेंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।