चंडीगढ़ः पुलिस की सख्ती के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। कई लोग सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालकर ईलाके में दहशत का माहौल पैदा करते हैं। एक ऐसी ही वीडियो हाल ही में फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं मामले में पुलिस भी जांच में जुटी है।
सड़क पर सरेआम Assault Rifle के साथ घूम रहे युवकों का वीडियो वायरल, बना दहशत का माहौलhttps://t.co/NeeZLQpQyl#DuaLipa #MaharashtraCM #WhenThePhoneRings #UP_POLICE_NEW_VACANCY pic.twitter.com/LD0t5NJlks
— Encounter India (@Encounter_India) December 1, 2024
जानकारी मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लगाकर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि 2 व्यक्ति एडवांसड हथियारों के साथ गाड़ी में सड़क पर घूम रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी चला रहा है और दूसरे ने एक असॉल्ट राइफल पकड़ी हुई है। दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी में तेज आवाज में पंजाबी गाना कल्ले-कल्ले दे दब विच है 2-2 लगाया हुआ है और इस दौरान एक व्यक्ति को गन से फायरिंग करते हुए भी देखा जा सकता है।
उन्होंने पोस्ट करते हुए अपनी वीडियो पर अंग्रेजी में यह भी लिखा कि आफ्टर लॉंग टाइम, मैने अपने पंजाब को काफी मिस किया। इस बात से ये भी क्यास लगाए जा सकते हैं कि ये दोनों लोग विदेश में रहते होंगे। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस वीडियो के बाद से दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
वहीं दूसरी और पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे ऐसे बीच सड़क पर कोई हाईटेक हथियार लेकर सरेआम घूम सकता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति की पहचान और सत्यता की जांच की जा रही है।