जालंधरः कनाडा के ब्रम्पटन और मिसिसागा में दक्षिण एशियाई कारोबारियों को निशाना बनाकर जबरन वसूली से जुड़ी घटनाओं के सिलसिले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5 आरोपियों में से 3 ब्रैम्पटन से हैं, जबकि अन्य 2 हैमिल्टन और ब्रिटिश कोलंबिया से हैं। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय हरमनजीत सिंह, 44 वर्षीय तेजिंदर ततला, 21 वर्षीय रुखसार अचकजई, 24 वर्षीय दिनेश कुमार और 27 वर्षीय बंधुमान सेखों के रूप में हुई है, उन पर कुल 16 आरोप हैं। आरोपी भारतीय मूल के बताए जा रहे हैं।
पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा है कि मामले में अब 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिन पर जबरन वसूली जांच के बाद 154 आरोप लगाए है। एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा है कि इन घटनाओं में पीड़ितों से अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए संपर्क किया जाता है। आरोप है कि संदिग्ध हिंसा की धमकी के साथ पीड़ितों से बड़ी रकम की मांग करते थे।