Highlights:
- श्री कलात्मक एथनिक वियर ने अपनी पांचवीं सालगिरह मनाई, जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न एथनिक कपड़ों की विशेषताएं प्रस्तुत की गईं।
- एमडी रवि जैन ने बताया कि उन्होंने ऑटोमोबाइल में एमबीए करने के बाद एथनिक वियर उद्योग में कदम रखा, और महिलाओं की कपड़ों के प्रति बढ़ती रुचि को महसूस किया।
- दुकान में ब्राइडल लहंगे, साड़ियां, पार्टीवियर ड्रेसेस और अनारकली सूट सहित विभिन्न प्रकार के एथनिक कपड़े उपलब्ध हैं, जो पारंपरिक फैशन में चार चांद लगाते हैं।
पंजाब, (जालंधर) ENS: माडल टाउन डेरा सत्तकरतार के बाहर पांच साल पहले खुले श्री कलात्मक एथनिक वियर अपनी शानदार पांचवी सालगिरा मना रहा है। विवाह शादियों यां फिर खास फंक्शन के लिए कपड़ों की खरीददारी करने वाली महिलाओं के लिए श्री कलात्मक एथनिक वियर हमेशा से ही पहली पसंद रहा है। यहां के एमडी रवि जैन ने बताया कि आटो मोबाईल में एमबीए कर फाईनैंस का कारोबार किया फिर साल 2019 में माडल टाउन डेरा सत करतार मार्किट में श्री कलात्मक एथनिक वियर की शुरुआत की।
उन्हे कपड़ों की खरीददार एवं गुणवत्ता पहचानने में शुरु से ही लगाव रहा। आखिर आपका परिधान ही आपके असत्तिव को दर्शाता है। खासतौर पर जब घर में विवाह शादियां या पारंपरिक त्यौहार हो, तो उस समय सभी को बेहतर दिखाई देने के लिए बाजारों में कई दुकानों पर घूम कर कपड़ों का चुनाव करना पड़ता है।
हमारे पास महिलाओं के लिए सूट, साड़ियां, ब्राईडल लहंगे, पार्टीवियर ड्रैसिस, शरारा, अनारकली सूट की ऐसी वैरायटी है। जिसे देखने के तुरंत बाद उन्हें पसंद आ जाती है। पिछले पांच सालों दौरान एथनिक वियर में महिलाओं की रुचि काफी बढ़ गई है। हमारे तजुर्बेकार कारीगरों द्वारा हमेशा नए से नए डिजाईन ढूंढ कर उसे तैयार करवाया जाता है। राजस्थान एवं जयपुरी काम एथनिक वियर की शान में चार चांद लगा देते हैं।