रोपड़। जिले के गांव घनौली के पास एक नशे में धुत्त कार चालक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे एक मौत हो गई व दो लोग घायल हो गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को कब्जे में लेकर इलाज के लिये सरकारी अस्पताल रोपड़ भिजवाया। जहां, उनका इलाज चल रहा है। मृतक व्यक्ति की पहचान गुरदयाल सिंह निवासी गांव नानकपुरा, जबकि घायल महिला कुलदीप कौर और एक व्यक्ति गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक कुलवीर सिंह निवासी गांव बजरूर भी घायल हो गया है। जिसे घायल हालात में रोपड़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया और यहां उसका इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक, कार चालक नशे की हालत में मिला था। चालक को यहां से रेफर किया जाने लगा तो घायल ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और अस्पताल के डॉक्टरों व पुलिस पर आरोप लगाया। इसके बाद कहा कि कार चालक को बचाने की कोशिश में इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस कार चालक को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।