जालंधर,ENS – राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों शुक्रवार सुबह जेल रोड जालंधर नजदीक मिशन कंपाउंड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र -1 में पहुंचे। उनके आने की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में संगत वहां पहुंच गई, जहां उन्होंने पंडाल में बैठी संगत को दर्शन दिए।
Radha Soami Dera Mukhi Baba Gurinder Singh Dhillon reached Jalandhar, met Sangathttps://t.co/ucFPpvQwwB#RadhaSoami #BabaGurinderSinghDhillon #Jalandhar #encounernews #AnanyaPanday #AkshayKumar #encounerindia pic.twitter.com/Pm99cWPr7f
— Encounter India (@Encounter_India) September 6, 2024
इस दौरान संगत काफी भावुक नजर आई। राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 2 सितंबर को अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है और संगत को नाम दान देने का अधिकार भी दिया है।