गुरदासपुर : डेरा बाबा नानक थाना क्षेत्र के गांव अलावलवाल के युवक की विदेश में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान अजय पाल सिंह गिल पुत्र परौपकर सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार अजय पाल की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने बताया कि अलीवाल बिजली बोर्ड में एसडीओ के पद पर कार्यरत पिता परौपकर सिंह गिल के बेटे अजय पाल सिंह गिल कुछ समय पहले अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका में गया था। जहां उसका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
उन्होंने बताया कि परिवार को उसके दोस्तों ने अमेरिका से फोन कर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि अजय पाल सिंह और उसके दोस्त रात को एक साथ सो रहे थे। लेकिन सुबह सभी दोस्त उठ गए। परन्तु अजय पाल सिंह नहीं उठा, तो उनके दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जगा, उसकी मौत हो चुकी है।