
गुरदासपुर : श्री हरगोबिंदपुर साहिब के एक युवक की अमेरिका में हादसे में मौत की सूचना मिली है। मृतक की पहचान मलकीत सिंह पुत्र सकत्तर सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक श्री हरगोबिंदपुर साहिब के रहने वाले मलकीत सिंह कुछ समय पहले अपनी प्रॉपर्टी बेचकर रोजी रोटी कमाने और अच्छे दिनों की उम्मीद से अमेरिका गया हुआ था।
लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। गत दिवस मलकीत सिंह की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मलकीत सिंह अपने पीछे 2 छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है। मलकीत सिंह पूरे परिवार का एक ही सहारा था। बुजुर्ग माता-पिता ने एनआरआई भाईयों और एनजीओ संस्थाओं से मदद की अपील की है।