गुरदासपुर : बेहतर भविष्य की तलाश में पंजाबी युवा लगातार विदेश जा रहे हैं। इसके साथ ही विदेशी धरती पर भी इन युवाओं के साथ हादसे हो रहे है। इन हादसों में कई बार पंजाबी युवकों की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। जहां एक साल पहले कनाडा गए व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान जगजीत सिंह(43) निवासी गांव भट्टीवाल के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह एक बेटे का पिता है। मृतक के भाई ने बताया कि जगजीत सिंह एक साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया हुआ था और वहां ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक के भाई ने बताया कि जगजीत जिनके पास काम करता था, उसके परिवार वालों ने उन्हें हादसे की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि जगजीत सिंह ट्रक का टायर बदल रहा था। इसी दौरान पैर फिसलकर गिया गया, जिस कारण उसके सिर में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने कहा कि सरकार उनकी मदद करें और जगजीत सिंह के शव को भारत वापिस लाया जाए।