
गुरदासपुर : कश्मीर घाटी के गंदरबल जिले में गत शाम हुए आतंकी हमले में पंजाबी व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह(38) निवासी गांव सखोवाल के तौर पर हुई है। हमले में जान गंवाने वाले लोगों में गांव सखोवाल का गुरमीत सिंह भी शामिल था, उनके पिता धर्म सिंह भी सेना के जवान रह चुके हैं।
मृतक गुरमीत अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। जानकारी के मुताबिक गुरमीत कई सालों से IFCKO कंपनी में काम कर रहा था। बता दें कि इस आतंकी हमले में गुरमीत सिंह के साथ एक डॉक्टर और 6 मजदूर भी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक गुरमीत सिंह का शव गांव पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुए अभी 5 दिन ही हुए। पांच दिन के भीतर आतंकियों ने दूसरी बार हमला किया। बता दें कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला के पास सोनमर्ग में रविवार देर शाम आतंकियों के हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी।
इस हमले में एक डॉक्टर की भी जान चली गई। इनमें तीन मृतक बिहार के, एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो जम्मू व कश्मीर के हैं। बता दें कि यह घटना रविवार रात 8 बजे हुआ, जब श्रमिक अपनी मेस में खाना खाने जा रहे थे। तभी आतंकियों ने स्वचलित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।