
मोगा – कोट इसे खां में बीती शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसको लावारिस समझ कर पुलिस ने मोगा के सरकारी हस्पताल में 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखवा दिया था। लेकिन शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि इसको कुछ जहरीली वस्तु देकर मारा गया है।
वही मृतक के परिवार वालों के मुताबिक उसको उसका दोस्त मुख्तियार सिंह 12 तारीख को घर से लेकर गए थे। मृतक की बहन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसको लड़की के चक्कर में फंसा रहे थे। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे बेटे को कोई जहरीली वस्तु देकर मारा है। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है।
वही जांच अधिकारी नशत्तर सिंह ने बताया कि 12 अगस्त की देर शाम एक युवक की लाश कोट इसेखां अमृतसर रोड पर एक ढाबे के पास से मिली थी जिसकी उस समय पहचान नहीं हुई थी। जिसका शव सिविल अस्पताल में रखा दिया था। मृतक की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। परिवार वालो के बयान लिए जा रहे है युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कारवाई की जाएगी।