अमृतसर : पंजाब में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस लगातार जुटी हुई है और नाकेबंदी कर कड़ी चेकिंग की जा रही है। इसी बीच अमृतसर कोट खालसा पुलिस ने नशे के सप्लाई करनी वाली महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि इसका साथी मौके से फरार हो गया है। आरोपियों की पहचान ज्योति पत्नी हरपाल सिंह और पाला सिंह निवासी खापड़ खेड़ी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला से हेरोइन और नगदी बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि नशा तस्करी करने वाले महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से से 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है और 2 लाख ड्रग मनी भी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योति का एक और साथी है पाला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं और यह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी का काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। पूछताछ में इसके और साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।