मोहाली – सोशल मीडिया पर अकसर ही तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसी ही एक वीडियो मोहाली से सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में गाड़ी मे हुलड़बाजी करते हुए युवक दिखाई दे रहे है। हुल्लड़बाजों के मन में पुलिस और प्रशासन का कोई डर नही है।
वे बेखौफ होकर सड़क पर गाड़ी चला रहे है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक कार की खिड़कियों में लटकर कर हुल्लड़बाजी कर रहे है और एक युवक गाड़ी का दरवाजा खोल कर गाड़ी चला रहा है।
हुल्लड़बाज ऊंची आवाज में गाने लगाकर नाचते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही की। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए गाड़ी को जब्त कर थाने पहुंचाया।