
मोगा : पंजाब में क्राइम दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब में चोरी और लूटपाट की खबरें सामने आती रहती है। चोर द्वारा घरों, दुकानों और अस्पतालों के बाहर से वाहन चुराने के मामले सामने आते रहते है। हर रोज मोटरसाइकिल या एक्टिवा चोरी होने के मामले सामने आ रहे है।
ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। चोर सरकारी अस्पताल के अंदर बने स्टाफ के क्वाटर की पार्किंग में खड़े मोटरसाइकिल को चुराकर ले गए। चोर ने पार्किंग के अंदर से बड़ी ही सावधानी से वारदात को अंजाम दिया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज बड़ी वायरल हो रही है।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के क्वाटर पार्किंग में छोटे गेट से एक नीले रंग की कमीज पहने युवक पैदल अंदर आता है और अंदर खड़े मोटर साइकल को बड़े आराम से चुरा कर ले जाता है।