
डेराबस्सी – पंजाब में फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रहे है। आए दिन इन मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। हमलावर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला डेराबस्सी से सामने आया है। इमीग्रेशन आईलेट्स सेंटर के ऑफिस पर दिनदहाड़े गोलियां चलने के मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की है।
इमीग्रेशन के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि वे एजुकेशन प्वाइंट के नाम से आइलेट्स और इमीग्रेशन का काम करते है। उन्होंने कहा कि ऑफिस में बैठे थे, तभी दो नकाबपोश आए और चार से पांच राउंड फायरिंग की और एक पर्ची फेंककर भाग गए। पर्ची में लिखा हुआ था कि हमें एक करोड़ की फिरौती दो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डेराबस्सी थाने के इलाके में इमीग्रेशन आईलेट्स सेंटर पर गोलियां चलाने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि बाइक पर दो नकाबपोश हमलावर आए थे। फायरिंग में किसी तरह कोई जानी नुकसान नही हुआ है। घटना स्थल पर 5-6 राउंड फायर किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।