
अमृतसर, ENS: पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देश पर थाना सदर की पुलिस ने अवैध शराब सहित 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रितिक पुत्र कमल कोहली निवासी मकान नंबर 188/189, गली नंबर 7 राजिंदर नगर बटाला रोड, राज कुमार उर्फ बब्बा पुत्र देस राज निवासी मकान नंबर 92 मोहल्ला तसीलपुरा के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसीपी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि थाना सदर के अधीन आती चौंकी विजय नगर की पुलिस पार्टी ने उकत तस्कर को अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतलों सहित काबू किया है। जिसमे रॉयल चैलेंजर की 12 बोतलें, वैट 69 12 बोतलें, ब्लैक एंड व्हाइट 36 बोतलें, इंपीरियल ब्लू 24 बोतलें, सिग्नेचर 36 बोतलें, एंटी क्विटी 19 बोतलें, चंडीगढ़ ब्रांड एब्सोल्यूट वोडका 24 बोतलें, चिवास रीगल 17 बोतलें, बैलेन्डर प्राइड 24 बोतलें, जेमिसन 12 बोतलें, जॉनी वॉकर, ब्लोंड 24 बोतलें, जॉनी वॉकर डबल ब्लैक 12 बोतलें, जॉनी वॉकर रेड लेबल 24 बोतलें, रॉयल स्टैग 60 बोतलें, ब्लैक एंड व्हाइट 12 बोतलें, जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल 12 की बोतले शामिल है।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस कारोबार मे दोनों तस्करो के साथ आशु पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार भी शामिल है। पुलिस ने आशु को भी इस मामले मे नामजद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।