
फिरोजपुरः सीआईए स्टाफ की पुलिस ने सरहदी क्षेत्र के बड़ी सफलता हासिल करते दो नशा तस्करों को 3 किलो 597 ग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तानी हेक्सा ड्रोन के साथ किया गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा और एसपीडी रणधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सीआईए स्टाफ़ ने भारत-पाक सीमा के पास गांव चूड़ी वाला जो सीमा के साथ बहते सतलुज दरिया में एक टापू नुमा गांव है, वहां गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को काबू किया। इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद हुई। जांच में 3 किलो 597 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। वहीं उनके पास से पाकिस्तानी हेक्सा ड्रोन भी बरामद हुए है। जिसके बाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों ने खेप कहां से मंगवाई से कहां सप्लाई करने थी इस संबंधी पूछताछ की जा रही है।