अमृतसर : दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। लॉरेंस रोड पर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब एक्टिवा सवार युवक और सैंट्रो कार सवार युवकों में मामूली बात को लेकर मारपीट शुरु हो गई। दोनों पक्षों में हाथापाई शुरु हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष आपस में हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले।
सेंट्रो कार सवार युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक्टिवा सवार युवक ने हेडफोन लगाए हुए थे और उसने कार में एक्टिवा मारने की कोशिश की। जिसको लेकर विवाद हुआ। दूसरी तरफ एक्टिवा सवार ने कार सवारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार का साइड का शीशा न होने के कारण, कार चालक ने उसे साइड मारने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरु हो गई और बात हाथापाई पर आ गई। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।