अमृतसर – जंडियाला गुरु गांव के गहरी मंडी रेलवे फाटक के पास ट्रक और बाइक की टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमन कुमार और सुमित्रा(55) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने फाटक के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये लोग अपने घर जंडियाला गुरु लौट रहे थे। मृतक रमन के पिता रमेश लाल ने बताया कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। रमेश ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है। उसने कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि फाटक पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक की मौत हो गई और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ जो भी बनती कार्रवाई होगी, की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये सारा हादसा ट्रक वाले की गलती की वजह से हुआ है।