
अमृतसरः जालंधर एसटीएफ टीम ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 270 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है। एसटीएफ टीम ने होली डे होटल के पास नाकाबंदी के दौरान 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार तीनों युवक अमृतसर के रहने वाले हैं।
उनका कहना है कि आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मजीठा हलके के काके नाम के लड़के से हेरोइन लेते हैं और आगे सप्लाई करते हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। जिसमें पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।