LCD, सिलेंडर सहित लाखों का सामान ले हुए फरार
बठिंडा : चोरी और लूट के मामले लगातार सामने आते रहते है। चोर गुरुद्वारों, मंदिरों, स्कूलों और घरों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां चारों ने सरकारी स्कूल को निशाना बनाया। घटना धोबियाना बस्ती की है। जानकारी के अनुसार चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। चोर स्कूल के क्लास रूम में लगी एलसीडी, बच्चों के खाने के बर्तन, गैस सिलेंडर और अलमारी में पड़ा कीमती समान चोरी कर ले गए है।
चोरी का पता तब चला जब चौकीदार आया और स्कूल में सामान बिखरा पड़ा था। चौकीदार ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों को इसकी सूचना दी। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। स्कूल की महिला टीचर ने बताया कि चोरों ने विद्या का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का खाना, स्मार्ट बोर्ड एएलएस एलसीडी भी चुरा ले गए।
हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए और स्कूल से चोरी हुआ सामान वापिस दिलाया जाए। इस पूरे मामले में जब हमने सिविल लाइन थाने के SHO से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।