बटालाः गांव गिलावाली में चोरों ने एक ही रात में दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाया। चोर घर के पीछे बनी ग्रिल को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। जब चोर घर में दाखिल हुए तब पूरा परिवार सो रहा था। चोर इतने शातिर थे कि परिवार वालों को चोरी की भनक तक नहीं लगने दी। जब परिवार सुबह उठा तो उन्हें चोरी का पता चला।
चोरी संबंधी हरभजन सिंह और संतोख सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के घर साथ-साथ बने हुए है। जब सुबह उठे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। कमरों की जांच की तो घर से सोना और पैसे गायब थे। उन्होंने बताया कि चोर एक घर से 10 तोला सोना और 14 हजार रुपये नकद और दूसरे घर से 15 तोला सोने के गहने और 17 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं परिवार वालों का कहना है कि चोरों की ओर से उन्हें कोई वस्तु सुंघा कर बेहोश कर दिया था, जिसे उन्हें होश नहीं रहा। जिसके बाद चोरों ने बेखौफ होकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार ने चोरी संबंधी पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।