लुधियानाः शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ताजपुर रोड बुड्ढा दरिया के नजदीक विजय नगर में देखने को मिला। जिसमें चोरों ने 2 दुकानों को निशाना बनाया। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शटर का ताला तोड़ 2 चोर अंदर घुसते है और 1 चोर दुकान के बाहर खडा होकर रेकी करता दिखाई दे रहा है।
इलैक्ट्रानिक की दुकान चलाने वाले जगजीवन कुमार ने कहा कि सुबह सवा 4 बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। सभी चोरों ने चेहरे ढके हुए थे। उनका एक साथी दुकान के बाहर खड़ा था। गल्ले में करीब 3500 रुपए रखे थे। जिसे आरोपी चुराकर फरार हो गए।
वहीं दूसरी ओर सैलून की दुकान चलाने वाले मोहम्मद क्लीम ने कहा कि दुकान में करीब 5 हजार रुपए रखे थे। दुकान का गल्ला और सामान बदमाशों ने तोड़ दिया। सुबह जब दुकान खोलने लगे तो दुकान का शटर खुला मिला। जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। गल्ला चैक किया तो उसमें से नकदी गायब थी। जिसके बाद दुकानदारों ने पीसीआर को सूचित किया। थाना टिब्बा पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।