लुधियाना : जिले में चोरी और लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही है। चोर और लुटेरे अब धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चोरों ने माता नैना देवी जी के मंदिर से गोलकें चोरी करके ले गए। चोरों की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि 3 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
गोलकों के अलावा 45 हजार की नकदी भी चोरी हुई है। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने वारदात के तुरंत बाद थाना शिमलापुरी की पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान के लिए टीम बना दी है।डा. अवीनाश ने बताया कि मुझे लव कुमार का फोन आया। उसने बताया कि माता नैना देवी मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है।
सभी लोगों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में 3 गोलकें नहीं थी। मंदिर में भी काफी तलाश की। पड़ोस में लगा सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो खुलासा हुआ कि 3 चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर से लगभर 45 हजार रुपए सहित 2 गोलकें चोरी करके ले गए है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।