
अमृतसर : लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है। ताजा मामला अमृतसर माल मंडी का है। जो कि एडीसीपी दफ्तर से 100 मीटर की दूरी पर ही बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यह वारदात चोरी मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम एजेंसी में हुई।
जिसमें चोर सुबह करीब 4 बजे डिस्ट्रीब्यूटर में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया। चोर सबसे पहले वे स्टॉक रूम में जाते हैं और स्टॉक रूम का दरवाजा खोलते हैं और वहां आइसक्रीम का नुकसान करते है, बाद में कांच तोड़ते हैं और नकदी चुरा कर फरार हो जाते है।
ओम एजेंसी के मालिक बताया कि वह वह मदर डेयरी का डिस्ट्रीब्यूटर चलाते है और शनिवार बैंक बंद होने के कारण शुक्रवार और शनिवार की नकदी उनके पास पड़ी थी। जिसके चलते चोरों ने कैश काउंटर से करीब 4 लाख की नकदी चुरा ली और स्टॉक रूम में रखी 4 लाख से ज्यादा की आइसक्रीम खराब कर दी। पीड़ित एजेंसी मालिक ने पुलिस से न्याय की मांग की है।