बटाला – पुलिस के अंतर्गत आते कस्बा फतेहगढ़ चूड़ी में एक साइकिल चोर ने आतंक मचाया हुआ है। यह चोर शहर के गुरुद्वारों को निशाना बना रहा है। जानकारी के अनुसार चोर ने तीन-चार माह पहले फतेहगढ़ चूड़ियां के सावन वाले मोहल्ले स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की गोलक तोड़ी और हजारों रुपयों की नगदी चोरी कर फरार हो गया। लेकिन चोरी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। दूसरी घटना कुछ दिन पहले फतेहगढ़ चुड़ियां में गैस एजेंसी रोड स्थित गुरुद्वारा साध संगत में हुई थी।
जिसमे चोर गोलक तोड़ कर पैसे चुरा कर फरार हो गया। फिर कुछ दिन बाद चोरों द्वारा फतेहगढ़ चूड़ियां से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित गुरुद्वारा बाउली साहिब में चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन चोर इसमें असफल रहे। बीती रात चोरों ने फतेहगढ़ चूड़ियां मजीठा रोड स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब को निशाना बनाया गया। जहां चोर ने दो सिलेंडर बैट्ररा इनवर्टर और गोलक तोड़ कर नकदी लेकर फरार हो गए और जाते समय सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए।
लेकिन अभी तक गुरुद्वारों में हुई चोरी का कोई सुराग नहीं लगा और न ही अभी तक कोई चोर पकड़ा गया है। गुरुद्वारा साहिब में चोरी की घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोर घटना को अंजाम देता साफ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इनमें से कई गुरुद्वारों में पहले भी 2 से 3 बार चोरी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि चोर मुंंह ढक कर साइकिल पर आता है और बड़े आराम से गुरुद्वारा साहिब से चोरी कर फरार हो जाता है। गुरुद्वारों में लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान और दुखी है।