गुरदासपुर : मामला बटाला के जालंधर रोड का है। जहां ट्रैफिक प्रभारी सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में बटाला ट्रैफिक पुलिस नाकाबंदी के दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे या कोई अन्य कमी थी चालान काटे जा रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो को भगा लिया।
जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू कर दिया और रास्ते में स्कॉर्पियो को घेर लिया और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो स्कॉर्पियो में नंबर प्लेट नहीं लगी थी और सभी शीशे काली जाली से ढंके हुए थे। पुलिस ने जब स्कॉर्पियो चालकर से पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद बटाला पुलिस का कर्मचारी है।
उसके पास से पुलिस का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ और स्कॉर्पियो पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज सुरिंदर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि स्कॉर्पियो चालक भले ही पुलिसकर्मी है, लेकिन उसने कानून का उल्लंघन किया है। इसलिए उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।