अमृतसरः सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने सीएम मान को 15 अगस्त पर पंजाब में तिरंगा ना फहराने की नसीहत दी है। पन्नू का कहना है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। कहा कि 15 अगस्त सिख पंथ और पंजाब की आजादी का दिवस नहीं है।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इस बार 15 अगस्त पर जालंधर में तिरंगा फहरा रहे हैं। जिसके बाद पन्नू ने सीएम को ऐसा करने से रोकने के लिए धमकी दी है। वहीं पन्नू ने सीएम मान को ऐसा करने से रोकने वाले को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया है।
पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।