बठिंड़ाः जिले के पावर हाउस से स्कूली बच्चों से भरे आटो पलटने का मामला सामने आया है। हादसा पावर हाउस रोड चौक भागू रोड का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। स्कूल में छुट्टी होने के बाद ऑटों चालक बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था, इस दौरान 100 फीट रोड पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कुछ बच्चे घायल हो बताए जा रहे है। जिन्हें प्रथमिक उपचार के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटनास्थल पर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना लगा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।