लुधियाना – ताजपुर रोड की गली में बाइक सवार 2 लोग एक्टिवा सवार बुजुर्ग व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। जिसके बाद बाइक सवार लोगो ने बुजुर्ग व्यक्ति की एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक्टिवा सवार बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर गया। जिसके बाद युवकों ने बुजुर्ग को लात घुसे मारकर जमकर पिटाई की।
जानकारी देते हुए पीड़ित रोडी मल ने बताया हमला करने वाला उसका दामाद सौरव है। उसकी बेटी के साथ उसका झगड़ा चल रहा है। अदालत में केस भी चल रहा है। उसका दामाद उसका हमेशा पीछा करता है। वह किसी काम से वापस घर लौट रहे थे। इतने में उनके दामाद और उसके एक दोस्त ने बाइक उनकी एक्टिवा में मारी। जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो उन लोगों ने उनसे मारपीट की।
रोडी मल मुताबिक उसका दामाद चाहता है कि उनकी बेटी तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करे। कोर्ट में केस होने के बावजूद दामाद उनकी रेकी करवाता है। पहले भी कई बार लड़की और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। पीड़ित ने बताया कि पिछले 2 दिनों से थाना डिवीजन नंबर 7 में चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं का जा रही।
बुजुर्ग रोडी मल ने कहा कि उसने खुद इलाके से सीसीटीवी निकाल कर पुलिस को दी है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दामाद और उसके दोस्त ने इलाके में गुंडागर्दी की है। इस मामले में SHO भूपिंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है कि बुजुर्ग को दामाद सौरव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मारपीट की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।