अमृतसर : पंजाब में लगातार ही बेअदबी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन घटनाओं को रोकने के लिए जहां सिख संगठन चिंतित है, वहीं सिख संगतें भी चिंतित है। सचखंड श्री दरबार साहिब के नजदीक गलियारा मार्किट में दुकानदारों की तरफ से गुटका साहिब की पुस्तकें बेची जाती है। इस दौरान दुकानदार किसी को भी गुरु ग्रंथ साहिब की पुस्तक बेच देते है।
इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सिख संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली और कुछ अन्य निहंग सिंह बाजार में गए और सभी दुकानदारों को एक जगह इकट्ठा किया और उनसे अनुरोध किया गया कि वे दुकानों में उपलब्ध धार्मिक साहित्य, गुटका साहिब और गुरबानी की पोथियों के संरक्षण के लिए सिख नैतिकता का विशेष ध्यान रखें और समूचे धार्मिक स्वास्थ्य को व्यावसायिक दृष्टिकोण से न देखें। उन्होंने कहा कि समूह सिख जगत और नानक नाम से सिख संगतों की आस्था इससे जुड़ी हुई है।
गुरबानी गुटका साहिब खरीद करने आए व्यक्ति की पूरी जांच की जानी चाहिए। ताकि उस व्यक्ति की मंशा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने की तो नही है। उन्होंने कहा कि पिछले समय से जो जगह जगह पर बेअदबी की घटनाएं हो रही है। उससे सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और बेअदबी की घटनाएं दोबारा न हो,इसलिए हमें पहले से सुचेत होने की जरुरत है।