बठिंडा: नगर निगम के बाहर दुकानदार और व्यापारी धरने पर बैठे है। इस दौरान नगर निगम के अंदर सदन की बैठक चल रही है। जानकारी के मुताबिक मीडिया को बैठक को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई। नगर निगम कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बठिंडा में पार्किंग का मुद्दा पूरी तरह गरमाया गया है। इस दौरान व्यापारी और दुकानदार मांग कर रहे हैं कि प्राइवेट पार्किंग रद्द की जाए।
नगर निगम टो वैन बंद कर दे। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सदन की बैठक में 50 वार्डों के पार्षद व्यापारियों के पक्ष में वोट करेंगे। हम पार्षद का स्वागत करेंगे। दुकानदार ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो व्यापारी और दुकानदार अपनी दुकानों पर ताला लगाकर चाबियां प्रशासन को दे देंगे और हम खुद हरिद्वार चले जाएंगे।