अमृतसरः शिरोमणि कमेटी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्क पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना अक्सर विवादों में रहती हैं। वह किसी न तरह की गलत टिप्पणी करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। कंगना की इमरजेंसी फिल्म जिसका ट्रेलर देखा गया। जिसमें सिखों से जुड़ी धार्मिक शख्सियतों को दिखाया गया है। जिसमें संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले के साथ-साथ सिखों की छवी को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। कई तरह की झूठी घोषणाएं की गई है।
इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव और दूसरा सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसन्न जोशी को लिखा गया है। जिसके माध्यम से इस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्में न बनाई जाए जिसमें सिखों कि छवी को बदनाम किया जा रहा हो। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।