लुधियानाः Petrol और Diesel के बड़े दामों को लेकर शिरोमणि अकाली ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार का पुतला फूंक नारेबाजी की गई। नेताओं का कहना है कि महंगाई पहले ही चरम पर है, दूसरी तरफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ा दिए है। जिससे टैक्सी चालकों पर बोझ बढ़ गया है।
पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई टैक्स की मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते कहा कि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोगों से कई वादे किए थे, लेकिन सरकार अपने हर वादे पर फेल साहिब हो रही है। अगर सरकार ने जल्द बढ़ी कीमतों को वापस न लिया तो इसका परिणाम उन्हें नगर निगम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।