अबोहर। अजीत नगर में बीती रात सरपंची चुनावों को लेकर जमकर गुंडागर्दी हुई, जिसके चलते हमलावरों ने सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसकर उनकी गाड़ी और बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने घर में बड़ी मुश्किल से जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए जसविंदर कौर ने बताया कि वह सरपंची चुनावों में बतौर सरपंच प्रत्याशी थी, लेकिन 45 वोट से हार गई। जबकि उनके विरोधी उन्हें अक्सर धमकियां दे रहे थे।
गत रात 30-35 लोग हथियारों सहित पड़ोसियों की छत से उनकी छत पर आए और ईंटों से घर पर पथराव किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जान बचाने को घर में छुप गए। जिसके बाद हमलावर नीचे उतरे और घर में खड़ी बोलेरो और तीन बाइक को तोड़ दिया। हमलावरों ने 2 बाइकों को आग भी लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। सूचना मिलने पर पीसीआर और सिटी वन की पुलिस पहुंची और जायजा लिया।
गांव के पंच सुखविंदर ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते कल रात हमला हुआ और मोहल्ले में पूरी दहशत मच गई। इसलिए पुलिस को दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इधर अबोहर के हल्का इंचार्ज अरूण नांरग ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मसले संबंधी उच्चाधिकारियों से बात की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे मौजूदा सरपंच हो या पूर्व सरपंच या कोई नशा तस्कर हो। थाना प्रभारी ने बताया कि 10 युवकों और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।